@तू बचके रहना…अब तेरी फोटो वायरल…
@एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की मांग…
डीजे बजने से मौत की खबर तो सुनी होगी, लेकिन इसी बीच अब डीजे बजाने वाले ने भी नेता को दे डाली धमकी…
–आदित्य गुप्ता-
रायपुर,18 सितम्बर 2024 (ए)। प्रसिद्ध चिकित्सक, समाजसेवी और कांग्रेस नेता डॉ राकेश गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर राकेश गुप्ता को लेकर चेतावनी जारी की गयी है, कि बचकर रहना अब…। दरअसल डॉ राकेश गुप्ता ने पिछले दिनों हाईकोर्ट की तरफ से डीजे धूमाल को लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किया था। डॉ गुप्ता पहले से ही ध्वनि प्रदूषण को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। लिहाजा, उन्होंने हाईकर्ट के इस आदेश का स्वाग्त किया था। अब इसे लेकर डीजे संचालक नाराज चल रहे हैं।
लिहाजा राकेश गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस मामले में राकेश गुप्ता ने एसएसपी डॉ संतोष कुमार सिंह से मुलाकात की है। एसएसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने धमकी भेजने के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कराने की भी मांग की है। डॉ गुप्ता ने एसएसपी को दिये लिखित शिकायत में कहा है कि डीजे संचालकों की तरफ से उनका नाम देकर धमकियां दी जा रही है। साथ ही अनहोनी की चेतावनी दी जा रही है।
धमकी में क्या लिखा है…
डॉ राकेश गुप्ता की एक तस्वीर को जारी करते हुए किसी दीपक सिंह ने लिखा है कि यही है डाक्टर राकेश गुप्ता, जिसको लगता है कि डीजे धूमाल से लोग मरता हैं। डीजे धूमाल बंद कराने में मुख्य भूमिका वाला यही इंसान है। फिर बोलना मत राकेश गुप्ता, कि डीजे धूमाल वाले मारते हैं। तेरी फोटो वायरल हो गयी है,तू बचकर रहना अब….।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur