रायपुर,16 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रदेश की सीमेंट कंपनियों ने हाल ही में बढ़े हुए दामों में कमी की है। कुछ समय पहले सीमेंट की कीमतों में भारी वृद्धि हुई थी, जिसके कारण जनता में नाराजगी फैल गई थी। अब यह राहत मिली है कि सीमेंट की कीमतें कम कर दी गई हैं।
बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया सवाल
रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीमेंट की बढ़ी कीमतों को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने पूछा कि जब मजदूरी नहीं बढ़ी तो सीमेंट के दाम क्यों बढ़ाए गए। साथ ही, कांग्रेस ने भी इन बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
हाल ही में बढ़ी थी कीमतें
3 सितंबर 2024 को प्रदेश में सीमेंट के दाम 260 रुपये से बढ़ाकर 310 रुपये प्रति बोरी कर दिए गए थे। वहीं, सरकारी प्रोजेक्ट्स के लिए मिलने वाली सीमेंट की कीमत भी 210 रुपये से बढ़ाकर 260 रुपये प्रति बोरी कर दी गई थी, जिससे कई परियोजनाओं पर असर पड़ा।
सीमेंट की कीमतों में हुई कमी पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 45 रुपये प्रति बोरी की कमी से जनता को राहत मिलेगी, लेकिन उन्होंने आग्रह किया कि पुरानी दरों को ही जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि गरीब और मध्यम वर्ग को अपने आवास निर्माण में कोई दिक्कत न हो।
सरकारी काम भी हो रहे थे प्रभावित
बृजमोहन ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रदेश के अन्य इन्फ्रास्ट्रख्र प्रोजेक्ट्स जैसे सड़क, पुल, भवन और स्कूल-कॉलेज निर्माण पर पड़ रहे असर का जिक्र किया। छत्तीसगढ़ में हर महीने करीब 8 करोड़ बैग सीमेंट का उत्पादन होता है, लेकिन कीमतें बढ़ने से कई सरकारी काम प्रभावित हो रहे थे।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …