@ पीएम मोदी ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी
रायपुर,16 सितम्बर 2024 (ए)। रायपुर रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत ट्रेन का ऐतिहासिक लोकार्पण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस मौके पर राज्यपाल रमेन डेका, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, और कई विधायक गण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसी के साथ छत्तीसगढ़ को एक और वंदेभारत की सौगात मिल गई।
लोकार्पण कार्यक्रम में राज्य के प्रमुख नेता और विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया। राज्यपाल रमेन डेका ने वंदे भारत ट्रेन को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने का कदम बताया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल ने ट्रेन की सुविधा और देश के यातायात तंत्र में इसके योगदान की सराहना की।
छात्र-छात्राएं और रेलवे
कर्मचारी बने यात्रा का हिस्सा
वंदे भारत ट्रेन की इस विशेष यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, रेलवे कर्मचारी, और आंध्र एसोसिएशन के नागरिक भी सवार हुए। बता दें कि यह ट्रेन हाई-स्पीड, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जो यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
दे भारत ट्रेनः क्षेत्रीय
कनेक्टिविटी का नया अध्याय
रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच शुरू हुई इस ट्रेन से न केवल दोनों राज्यों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आम नागरिकों को भी एक विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा। यह ट्रेन हाई-स्पीड के साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे यात्रियों को सुखद और तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा।
वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं को कराई ‘वंदे भारत’ की सैर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सराहनीय पहल करते हुए वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्ग महिलाओं को छत्तीसगढ़ को बतौर सौगात मिले दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस की निःशुल्क सैर कराई। वंदे भारत एक्सप्रेस में पहली बार सफर कर रही बुजुर्ग महिलाओं की खुशी देखते ही बन रही थी। वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर कर रही इन बुजुर्ग महिलाओं से लल्लूराम डॉट कॉम के डिजिटल हेड प्रतीक चौहान से बात की।केवल वृद्धाश्रम की महिलाओं को ही नहीं बल्कि माना कैंप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं को भी वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर कराया गया। इनमें से एक छात्रा तो ऐसी थी, जो पहली बार ट्रेन का सफर कर रही थी। इनके साथ शामिल शिक्षक भी पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वंदे भारत में सफर की खुशी का इजहार शब्दों में करना बहुत ही मुश्किल है।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्ता सरकार ने बढ़ाया
Share रायपुर11 अक्टूबर 2024 (ए)। छत्तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्ता बढ़ा कर सीधे दोगुना …