सिंगरौली@भाजपा नेता पर थाना प्रभारी के सामने वर्दी उतरवा देने की धमकी देने का आरोप

Share

सिंगरौली,16 सितम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। कोतवाली थाने में थानेदार के केबिन में पार्षद पति एक एएसआई को धमका रहे थे। साथ ही वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहे थे। इस पर एएसआई खुद ही सीना चौड़ा करते हुए तन गया और सबके सामने अपनी वर्दी उतार दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। वीडियो सात महीने पुराना है लेकिन वायरल अब हो रहा है। अब वीडियो लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। दरअसल, 7 माह पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के नाली निर्माण को लेकर एएसआई विनोद मिश्रा और स्थानीय लोगों के बीच विवाद चल रहा था। विवाद के बाद नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। मामले का हल निकालने के लिए सभी लोग कोतवाली थाने पहुंचे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply