नई दिल्ली@ छात्र ने दी जान,पूरे देश में एआईआर-1 रैंक था हासिल

Share

नई दिल्ली,16 सितम्बर 2024 (ए)। दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. 25 वर्षीय छात्र नवदीप सिंह ने रविवार रात अपने पारसी अंजुमन गेस्ट हाउस में फांसी लगा ली। नवदीप ने साल 2017 में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी में पूरे देश में एआईआर-1 रैंक हासिल की थी। फिलहाल रेडियोलॉजी में पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। साल 2017 में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा में नवदीप सिंह ने 697 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की थी। आज दोपहर मुक्तसर, पंजाब में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में छात्र आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि अभी तक छात्र के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के पिता गोपाल सिंह पंजाब के मुक्तसर जिले के सरायनागा गांव में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। जांच के बाद उनके कमरे को सील कर दिया गया है। पुलिस ने छात्र के मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया है। आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है। पुलिस उनके साथियों से पूछताछ कर रही है।


Share

Check Also

भिंड,@तीन वर्षीय बालिका को सपने में दिखी मां की मूर्ति

Share @ खुदाई के दौरान निकली देवी की प्रतिमा@ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी …

Leave a Reply