Breaking News

एमसीबी,@ढंग से पोताई भी नही हुआ और सामुदायिक भवन मरम्मत के नाम पर निकाले लाखों रूपए

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
एमसीबी,14 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर विकासखण्ड खड़गवां मुख्यालय के ग्राम पंचायत खड़गवां में सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सरपंच-सचिव द्वारा सामुदायिक भवन पोताई एवं मरम्मत के नाम पर लाख रुपए का घोटाला करने का मामला सामने आया है। इसके अतिरिक्त भी कई निर्माण कार्य स्ट्रीट लाइट पेयजल ग्राम कि साफ सफाई व्यवस्था के नाम पर भी पंचायत मदो के लाखों रूपए की राशि का मनमाने तरीके से आहरण कर लिया गया, जबकि गांव में कुछ भी कार्य नही हुए है और जो काम कराए गए है वह भी आधा- अधूरे दिखाई दे रहे है। स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से जांच कराने की मांग की है ।
खड़गवां ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सरपंच व सचिव के मिलीभगत से सामुदायिक भवन पोताई और मरम्मत कराने पांच लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुईं थीं लेकिन सामुदायिक भवन के मरम्मत कार्य को सिर्फ लीपा पोती कराया गया है । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के विकास हेतु पंचायत में विभिन्न योजनाओं एवं मदों कि राशि से नाली निर्माण, प्रतीक्षालय निर्माण पेयजल कार्य भवनों के रंगरोगन के लिए लाखों रुपए तो आहरण किये गए लेकिन धरातल पर काम देखने को नही मिले और जो कार्य देखने को मिल रहे है वे भी आधा- अधूरा है। ग्रामीणों के अनुसार सरपंच- सचिव द्वारा सामुदायिक भवन का ढंग से पोताई और मरम्मत कार्य नही कराया गया है और राशि का आहरण कर लिया गया है।
सामुदायिक भवन कि अनदेखी से आज सामुदायिक भवन जर्जर स्थिति में है। जिसके मरम्मत के नाम पर कभी जनपद पंचायत खड़गवां और कभी ग्राम पंचायत खड़गवां लाखों रूपए कि राशि निकाल कागजो में कार्य किया जाना दर्शाया गया है और धरातल पर जर्जर भवन मरम्मत की बांट जोह रहा है। इस खड़गवां पंचायत को ग्राम विकास के लिए मूलभूत, 14 वें, 15 वें विा मद में स्वीकृत किये गए लाखों रुपए निकाल घटिया निर्माण कार्य कराए गए और कई जगह बिना निर्माण कार्य के राशि का बंदरबांट कर लिया गया। ग्रामीणों ने सरपंच के कार्यकाल में पंचायत मदो से कराए गए सभी कार्यों की अपेक्षित जांच की मांग संबंधित अधिकारियों से की है और कहा है कि यदि निष्पक्ष जांच हो तो लाखों का धांधली सामने आएगी? इस संबंध में ग्राम पंचायत खड़गवां सचिव से मोबाइल से संपर्क कर जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि देखकर ही कुछ बता पाऊंगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply