कोरबा@सजग कोरबा के अंतर्गत कोरबा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

Share


कोरबा,23 जून 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में सजग कोरबा के तहत जनप्रतिनिधि एवं किसानों का बैठक कर सड़क सुरक्षा से संबंधित अभियान सुरू कर जागरूक किया जा रहा है। जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीगण उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में रहने वाले ग्रामीण, कृषक, मितानिन एवं जनप्रतिनिधियों का बैठक बुलाया जा रहा है । इसी क्रम में थाना पसान, चौकी मोरगा एवं जटगा के द्वारा ग्राम तेलियामार,उच्चलेंगा एवं रावा में जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों का बैठक लिया गया। इस दौरान बिलासपुर अंबिकापुर मार्ग में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक होने की बात बताते हुए लोगो को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहाँ गया। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं मालवाहक गाडि़यों में सवारी नहीं बैठाने के संबंध में भी बताया गया। वहाँ उपस्थित लोगो को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन डायल 1033 के बारे में जानकारी दी गई,साथ ही उपस्थित लोगो को साइबर अपराध होने पर नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में तुरंत फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया गया एवं एटीएम संबंधी ठगी के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया । बैठक में एक्सटोर्शन ,एवं महिला संबंधी अपराध की भी जानकारी दिया गया।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply