कोरबा, 22 जून 2024 (घटती-घटना)। कोरबा प्रवास पर रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव को कोरबा नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्यो हेतु महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद व सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी की अगुवाई में पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा तथा विकास कार्य कराए जाने हेतु राशि स्वीकृत करने की मांग की।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव कोरबा प्रवास पर थे, कलेक्ट्रेट सभागृह में समीक्षा बैठक भी थी। इस दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी की अगुवाई में पार्षद प्रतिनिधि मण्डल ने कोरबा नगर के विकास एवं विभिन्न कार्य योजनाओं के संबंध में उन्हें ज्ञापन सौपा। सौपे गए ज्ञापन में निगम के विभिन्न वार्डो में स्ट्रीट लाईट व्यवस्था हेतु 01 करोड़ 86 लाख रूपये, सफाई मित्रों के सुरक्षा उपकरण व सप्लाई और स्टालेशन आफ एनिमल कारकैस इन्सीनेटर तथा शेड व फ्लोरिंग वर्क आदि के लिए 02 करोड़ 60 लाख रूपये तथा वाटर टैंकरों की खरीदी हेतु 36 लाख 64 हजार रूपये की कार्ययोजना को स्वीकृत दिए जाने का आग्रह किया। इसी प्रकार 15वें विा आयोग अंतर्गत वार्ड क्र. 22 व 24 में सीवरेज स्कीम हेतु 14 करोड़ 43 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान करने, नगर निगम कोरबा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में पेयजल व्यवस्था, बाजारों के उन्नयन, बी.टी.रोड निर्माण, नाली-नाला निर्माण, मुक्तिधाम व तालाबों का उन्नयन, सड़क चौड़ीकरण, मंगल भवन निर्माण आदि हेतु 15 करोड़ 70 लाख रूपये की कार्ययोजना की स्वीकृति, 33 नग आंगनबाड़ी के जर्जर भवनों को तोड़कर नया भवन बनाने व 145 नग आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत करने की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान करने, पार्षदनिधि में निगम की अंशदान राशि की स्वीकृति प्रदान करने, वर्ष 2024-25 के महापौर मद एवं पार्षद मद के अंतर्गत विकास कार्य कराए जाने हेतु राशि जारी करने आदि की मांग ज्ञापन में की गई है तथा उक्त कार्ययोजनाओं एवं विकास कार्यो को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने व राशि जारी करने का अनुरोध किया गया है। इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, सूरती कुलदीप, पार्षद दिनेश सोनी, रवि चंदेल, गंगाराम भारद्वाज, पूर्व एल्डरमेन गीता गभेल आदि के साथ अन्य प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur