कोरबा,20 जून 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के रिस्दी चौक पर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । हमराह स्टाफ सउनि परमेश्वर गुप्ता आरक्षक 342, 483 के टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था। दौरान पेट्रोलिंग के रिस्दी चौक कोरबा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की न्यू गोल्डन ब्राउन कलर 06 कच्चा आईचर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 7229 के चालक गुलशन कुमार महोबे के द्वारा अपने वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड परिवहन कर ले जाने वाला है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के साथ जैन पçलक स्कूल के पास गोढी रोड कोरबा में दबिश देने पर उक्त वाहन में 10 टन लोहे का कबाड किमती करीबन 3.70,000/- रूपये भरा हुआ पाया गया जो वाहन चालक के द्वारा उक्त लोहे के कबाड के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त लोहे का कबाड को इस्तगाशा क्रमांक 13/24 जा.फौ.धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया । उक्त जप्त शुदा वाहन क्रमांक आईचर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 7229 में लोहे के कबाड में रेल्वे का लोहे का सामान रखा होना पाया गया । उक्त कबाड में रेल्वे का 02 नग फिस प्लेट मय 04 नग नट बोल्ट सहित 01 हिल लाक क्लोसिग एवं 11 नग रेल स्क्रू होना पाया गया है। उक्त प्रकरण को बिलासपुर रेल्वे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur