कोरबा,19 जून 2024 (घटती-घटना)। बीते दिन जिले के दर्री क्षेत्र नगर पालिक निगम में एंटी करप्शन यूरो (एसीबी) बिलासपुर की टीम ने दो बड़े अधिकारियों पर की सख्त कार्यवाही। बताया गया के यह कार्यवाही निगम के कार्यरत ठेकेदार से 42000 रुपए घुंस लेने पर की गई । ठेकेदार द्वारा किए गए कार्यों के अंतिम बिल को पास करने के एवज में दो अधिकारियों द्वारा घुंस की मांग की गई थी । जिसपर एसीबी विभाग ने नगर निगम जोन दफ्तर कार्यवाही करते हुए रंगे हाथ दो अधिकारियों को पकड़ने के बाद उनके घर लेकर पहुंची, जहां पहले से एसीबी के जवानों की तैनाती की गई थी। इस अचानक हुए कार्यवाही से अन्य अधिकारियों में मच गया है हड़कंप । मामले में विस्तार पूर्वक जानकारी अनुसार उक्त मामला नगर पालिक निगम कोरबा के अधीनस्थ दर्री जोन कार्यालय का है। बताया जा रहा हैं की निगम अधिकारी (एसडीओ) डी.सी. सोनकर ने प्रार्थी मानक राम साहू (ठेकेदार) से निर्माण कार्य संबंधित उपयोग भुगतान किए गए, रनिंग बिल व फाइनल बिल की राशि जो लगभग 21 लाख रुपये में से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी। जो कि कुल 42 हजार रुपये हो रही थी। लेकिन प्रार्थी द्वारा रिश्वत नहीं देने का मन बनाकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन यूरो बिलासपुर में की गयी। शिकायत पर सत्यापन कराए जाने पर कथित आरोपी सोनकर द्वारा 42000 की जगह 35000 रुपये लेने हेतु सहमति दी गई। जिसके बाद एंटी करप्शन यूरो के उप पुलिस अधीक्षक अजितेश सिंह की अगुआई में 9 सदस्यों टीम ने निगम के दर्री जोन कार्यालय में दबिश देकर दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ धर दबोचा। वही एसीबी टीम की योजना अनुसार कथित आरोपी सोनकर को प्रार्थी 35 हजार रुपये देने गया तो उसने अपने सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को देने की बात कही । जिस पर प्रार्थी द्वारा देवेंद्र को रिश्वत की रकम दर्री जोन कार्यालय में दी गयी। जिसपर एसीबी की टीम द्वारा दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया । वही दोनों अधिकारियों के घर की भी तलाशी ली गई है। जिसमें एंटी करप्शन यूरो के अधिकारियों को अहम दस्तावेज के साथ कई बड़े सुराग हाथ लगने की जानकारी मिल रही है। दोनों अधिकारियों को अभिरक्षा में लेकर उनके विरुद्ध धारा 7,12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की गई है। इन दोनों अधिकारियों के साथ और किनकी भागीदारी है इसकी भी तह तक पहुंचने की कोशिश एसीबी की टीम कर रही है। इस पूरे मामले के घटने के बाद अब निगम अधिकारियों के मध्य हड़कंप मचा हुआ है और यह भय भी सता रहा है की अगला नंबर किसका ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur