रायपुर,19 जून 2024 (ए)। सरसींवा पुलिस ने आखिरकार ठग शिव साहू को गिरफ्तार कर लिया है। शिव करीब 3 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने रायपुर और बिलासपुर में दबिश देकर शिव और उसके 5 साथियों सूर्यकांत साहू, रमेश साहू, दिनेश साहू,लक्ष्मीनारायण साहू और भागवत साहू भी गिरफ्तार कर लिया है। शिवा करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। शिव करीब 4 महीने पहले चर्चा में आया था। महंगी-महंगी गाड़ी के साथ ही बेहिसाब खर्च की वजह से चर्चा में आए शिव के खिलाफ कुछ लोगों मार्च पुलिस में शिकायत की थी। इसके आधार पर सरसींवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया, लेकिन लोगों के हंगामा और दबाव के बाद उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद से शिव लगातार फरार चल रहा था।
रायकोना का है करोड़पति शिवा साहू
सारंगढ़ जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र के रायकोना का रहने वाला है शिवा साहू। शिवा के पिता टीकाराम साहू खेती किसानी के साथ साथ गांव में ही बढ़ई का काम करते थे, बेटे के करोड़पति बनने से पहले उनका परिवार साधारण लोगों की तरह ही जीवन जीता था, लेकिन जब से बेटा करोड़पति बना तब से परिवार के लोगों का रहन सहन बदल गया। बेटे के करोड़पति बनने के बाद पिता ने भी खेती किसानी और बढ़ई का काम छोड़कर बेटे के कामों में हाथ बटाना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि बेटे ने करोड़ों रुपए की महंगी बाइक और मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी कार खरीदी है। साथ ही उसके पास कई ट्रेक्टर और जेसीबी भी है। साधारण परिवार का शिवा कुछ ही महीनों में करोड़पति कैसे बना ये हर कोई जानना चाहता है। शिवा के करोड़पति बनने के संबंध में गांव के ग्रामीण भी कुछ नहीं बताते है। शिवा ने रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में करोड़ों के मकान और प्लाट खरीदकर रखा है।
सोशल मीडिया की वजह से आया चर्चा में
सोशल मीडिया में रायकोना गांव और शिवा साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में शिवा और उसके पास रखी करोड़ों की बाइक व कार को दिखाया गया था। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि इस गांव के हर घर में लोगों के पास महंगी महंगी गाड़ी है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। जिसे देखकर रायकोना के लोग उस पर जान छिड़कते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur