कोरबा,17 जून 2024 (घटती-घटना)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर एवं ग्रामीण के तत्वाधान में दिनांक 18 जून 2024, दिन मंगलवार को संध्या 04.00 बजे से सुभाष चौक निहारिका के पास धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि बलौदा बाजार जिले के ग्राम महकोनी में जैतखाम के अपमान व तोड़फोड़ मामले को लेकर तथा प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी हुई है तब से आये दिन आगजनी एवं हिंसक घटनाएं बढी है, जिसके विरोध में उक्त आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जिला मुख्यालय में 18 जून को प्रदेश भर में उक्त आंदोलन किया जावेगा। सभी जिलों में प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी दी गई है। कोरबा जिले के लिए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ हरीश परसाई को प्रभारी बनाया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur