मनेन्द्रगढ़,17 जून 2024 (घटती-घटना)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को देश विदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी। विधायक रेणुका सिंह के साथ जिले के जनप्रतिनिधि, अफसर व जिले वासी योग करते हुए नजर आएंगे। योग दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। विधायक रेणुका सिंह ने जिलेवासियों से 21 जून के दिन के साथ ही रोजाना योग को अपने दिनचर्या में अपनाने की अपील की है। विधायक रेणुका सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस की शुरुआत की है। हमारा उद्देश्य योग को बढ़ावा देना है। यह तब होगा जब घर घर योग की अलख जगे। तभी हमारा जीवन स्वस्थ और बेहतर बनेगा। उन्होंने कहा कि इस दफा योग दिवस में महिला सशक्तिकरण जोड़ा गया है इसके पीछे उद्देश्य है कि मातृशक्ति की इसमें भागेदारी बढ़े क्योंकि महिला योग सीखेगी और स्वस्थ्य रहेंगी तो हमारा परिवार बढि़या चलेगा, परिवार में बच्चे योग अपनाएंगे और संस्कारित भी होंगे। उन्होंने योग दिवस पर सभी से शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी परंपरा को पूरी दुनिया में पुर्नस्थापित किया है। हमारे शारीरिक और मानसिक उत्थान के लिए योग विज्ञान अपनाए। 21 जून को योग दिवस पर सभी लोग नियमित योगाभ्यास का संकल्प ले।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur