बलौदाबाजार,16 जून 2024 (ए)। बलौदाबाजार जिले में कानून व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सोनी एक्शन मोड में हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया में निगरानी के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसके लिए टीम गठित कर आदेश जारी कर दिया है।
इस समिति मे संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार निधि नाग,सहायक संचालक,योजना एवं सांख्यिकी सुमीत कुमार मेरावी, सहायक सूचना अधिकारी जनसंपर्क नितेश चक्रधारी सद्स्य होंगे। जो कि, सोशल मीडिया में नकारात्मक लेखों और तथ्यों पर निगरानी रखेगी।
समिति सोशल मीडिया
पर रखेगी कड़ी निगरानी
अवैधानिक एवं आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट्स आदि पाये जाने पर समिति प्रतिदिन जानकारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को त्वरित कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगी। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तत्काल प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्यवाही करते हुए समिति को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिला स्तरीय समिति अनुविभाग से प्राप्त कार्यवाही का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रतिदिन अपने अधिकारियों को देंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur