मनोहर लाल खट्टर होंगे इनके सीनियर
रायपुर,10 जून 2024 (ए)। मोदी 3.0 में शामिल किए गए छत्तीसगढ़ के एकमात्र सांसद बिलासपुर के तोखन साहू को शहरी विकास मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाया गया है। मनोहर लाल खट्टर इस विभाग के कैबिनेट मंत्री होंगे। इसके अलावा मनोहर लाल को उर्जा मंत्री भी बनाया गया है। उस विभाग में उनके राज्यमंत्री के तौर पर उत्तराखंड के कोटे से मंत्री बने अजय टम्टा काम करेंगे। छत्तीसगढ़ के तोखन साहू को बड़ा मंत्रालय मिला है। मोदी सरकार में छत्तीसगढ़ से मंत्री बनने वालों में उनका पोर्टफोलियो पूर्व के दोनों केन्द्रीय मंत्री सीएम विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह से अच्छा बताया जा रहा है।तोखन छत्तीसगढ़ से तीन दिग्गजों को पछाड़कर मंत्री पद हासिल किया है। कैबिनेट गठन से पहले चर्चा थी कि दिग्गज बृजमोहन अग्रवाल और लगातार दो बार से सांसद चुने जा रहे विजय बघेल या संतोष पांडेय को मंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन सरकार में तोखन साहू को शामिल किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur