-संवाददाता-
कोरबा,07 जून 2024 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के निकट कुदुरमाल रेत घाट से खनिज विभाग की टीम ने दो जेसीबी को जत किया है। रेत खनन में लगे जेसीब पकड़ने के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मामला कुदुरमाल रेत घाट का है जहां रेत घाट के भीतर चार जेसीबी से रेत खनन की सूचना खनिज विभाग को मिली थी । जानकारी के आधार पर विभाग की टीम ने रेत घाट में छापेमार कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी को जत किया है। रेत तस्कर नियम विरूद्ध रेत घाट में मशीन से उत्खन कर रहे थे । पकड़े गए जेसीबी श्याम बघेल और सज्जाद का बताया जा रहा है। रेत खनन के लिए शासन के गाइडलाइन के अनुसार मैनुअल तरीके से रेत खनन करने का प्रविधान है। पर नियम की अनदेखी करते हुए रेत का उत्खनन बड़े-बड़े जेसीबी मशीन के द्वारा किया जा रहा था, जिससे कम समय पर अधिक रेत का उत्खनन किया जा सके। मैनुअल पद्धति से रेत खनन करने पर मुश्किल से दिन भर में 20 ट्रैक्टर ही भरा जा सकता है, वहीं जेसीबी से 60 से 70 ट्रैक्टर को लोड किया जा सकता है। नियम विरूद्ध जेसीबी से रेत खनन बिना किसी अनुमति किए जाने पर की गई कार्यवाही ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur