कोरबा,03 जून 2024 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा आग लगने की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए उनके निर्देश पर विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना/चौकी के द्वारा व्यापारियों और दुकानदारों की बैठक लेकर जागरूकता संबंधित पम्फलेट बाँटा जा रहा और अग्निशमन विभाग के साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। कोरबा पुलिस के द्वारा थाना कोतवाली के अन्तर्गत पाम मॉल, थाना दर्री और थाना कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत दुकान संचालकों और आम नागरिक को बुला कर अग्नि सुरक्षा के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन अग्नि शमन विभाग की टीम के द्वारा किया गया साथ ही कोरबा पुलिस के द्वारा सभी थानो में व्यापारियों, दुकानदारों और अग्निशमन विभाग के साथ बैठक का भी आयोजन किया गया,जिसमें पम्फलेट बाँट कर जागरूक किया गया और घटना होने पर रिस्पांस टाइम कम करने के संबंध में चर्चा की गई है। मॉक ड्रिल में आग लगने पर क्या सावधानी बरतनी है, कैसे बचाव करना है और क्या करना है क्या नहीं करना है बताया गया। मॉक ड्रिल में घर,रसोई,दुकान, कार्यालय,पैरावट,गैस सिलेंडर या बाहर कहीं भी आग लगने की स्थिति होने पर काबू पाने के लिये क्या करना है ये बताया गया। ज्ञात हो कि बीती रात में बुधवारी बाज़ार में एक दुकान में आग लगी थी जिसे आम जनता, पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी और अग्निशमन विभाग की तत्परता से 20 मिनट के अंदर ही आग पर क¸ाबू पा लिया गया जिससे इसका प्रभाव अन्य दुकानों पर नही पड़ा । पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे इस अग्नि सुरक्षा संबंधित अभियान से कोरबा में सभी संबंधित विभागों के साथ साथ दुकानदार और आम जनता धीरे धीरे जागरूक हो रही है,जिसे लेकर दुकानदारों और आम जनता के द्वारा पुलिस और अग्निशमन विभाग को जागरूक करने के लिए ओ साधुवाद ज्ञापित किया गया। कोरबा पुलिस मीडिया कर्मियों की आभारी है कि वो ये अभियान जन-जन तक पहुँचा रहे है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur