Breaking News

मनेन्द्रगढ़@गोंडवाना पार्टी ने भू-माफियाओं के खिलाफ किया मोर्चा बंदी

Share

संवाददाता-
मनेन्द्रगढ़,01 जून 2024 (घटती-घटना)।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने मनेन्द्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र सौंपा है। इसमें ग्राम साल्ही की भूमि को भू माफियाओं दीपक केशरवानी और सोनू द्वारा जबरन कब्जा करने के प्रयास की निंदा की गई है और त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है।
शिकायत के अनुसार इन माफियाओं के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं और उन्हें जेल भी भेजा जा चुका है। ये लोग बाहरी व्यक्तियों को लाकर गांव के निवासियों को धमका रहे हैं। शिकायत में उच्च न्यायालय बिलासपुर का आदेश और ग्राम पंचायत साल्ही का प्रस्ताव संलग्न किया गया है। केवल सिंह मरकाम ने प्रशासन से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है ताकि गांव के लोग सुरक्षित रह सकें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply