नोएडा,01 जून 2024 (ए)। यूट्यूबर एल्विश यादव मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच की रफ्तार तेज कर दी है। ईडी ने नोएडा पुलिस से संपर्क साधते हुए कोबरा कांड केस की एफआईआर समेत अन्य जानकारी मांगी हैं। डीसीपी नोएडा ने इसकी पुष्टि की है। नोएडा पुलिस के बाद अब ईडी भी इस मामले में जांच कर रही है। ईडी ने कुछ दिन पहले ही शिकायतकर्ता और पीपुल्स फॉर एनिमल (पीएफए) के सदस्य सौरभ गुप्ता का बयान दर्ज किया है।
