बैकुंठपुर,31 मई 2024 (घटती-घटना)। पीएम श्री सच के प्राथमिक शालाओं में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसमें बच्चों को कई महत्वपूर्ण गुण सीखने को मिल रहे हैं इस गर्मी के बीच अच्छी व्यवस्थाओं के साथ बच्चों को इस समय क्लास में शिक्षा के तौर पर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है,जिससे बच्चे अभी से ही काफी आगे की चीज सीख पा रहे हैं। बेसिक नॉलेज के साथ उन्हें कई स्किल वाले नॉलेज भी मिल रहे हैं जो कहीं ना कहीं बच्चों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा और बच्चों के दिमाग को तेजी से विकसित करेगा,पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला बुडार में दिनांक 28.05.2024 से विशेष समर क्लास प्रारंभ किया गया जिसमें बच्चों को बेसिक शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर इंस्टॉल करना, हार्ड डिस्क, मॉनिटर, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस ,सीपीयू के बारे में जानकारी के साथ-साथ सॉफ्टवेयर ड्रोन उड़ाना,ड्रोन के बारे में जानकारी, पावर सप्लाई देना व कंप्यूटर संबंधित जानकारी पीएम श्री प्राथमिक शाला बुडार के बच्चों को बताया गया जिससे बच्चों को मानसिक विकास, कंप्यूटर के प्रति बड़े और दिनों दिन बच्चों की सीखने के लिए ललक विकसित हो।जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता एवं प्रधान पाठिका श्रीमती जया मिश्रा के मार्गदर्शन एवं समस्त स्टाफ का सहयोग से समर कैंप ग्राम बुडार में सफल साबित हो रहा है। विशेष सहयोग में अरविंद पाल के द्वारा कंप्यूटर सिखाया जा रहा है। नवतपा की भीषण गर्मी में भी बच्चो की उपस्थिति प्रतिदिन बढ़ती जा रही एवम बच्चे समर कैंप में नए कौशल सीखने के लिए उत्साहित होकर प्रतिदिन कुछ नया सीखने आते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur