Breaking News

कोरबा,@खदान के अंदर डीजल चोरी करने घुसे चोरों को सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ा

Share

कोरबा,30 मई 2024 (घटती-घटना)। खदान के अंदर घुस कर डीजल चोरी कर भागने के प्रयास कर रहे तीन युवकों को सीआइएसएफ की टीम ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। टीम ने आरोपितों के पास से ड्रम में भरा 50 लीटर डीजल जत किया है। कुछ अंतराल के बाद फिर एक बार डीजल चोर आस पास के खदानों में होने लगे है सक्रिय । साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की खदानों में डीजल चोरी का सिलसिला पुनः शुरू हो गया है। चोर द्वारा बेधड़क वाहन लेकर खदान में घुस रहे हैं और खदान में खड़े भारी वाहनों से डीजल निकाल कर ड्रम में भर कर डीजल चोरी को अंजाम देने लगे हैं। बताया जा रहा है कि गत रात एसईसीएल दीपका खदान में कुछ अज्ञात चोर डीजल चोरी करने घुसे और डीजल चोरी कर भागने लगे। इस दौरान एसईसीएल दीपका परियोजना में सुरक्षा सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ दिनेश पासवान अपनी सीआइएसएफ क्यूआरटी टीम के साथ एलके-दो पंप साइड के पास निरीक्षण के लिए गए हुए थे,तभी उन्होंने खदान में खड़ी पीसी वाहन मशीन 10180 से एक अन्य कैम्पर वाहन में डीजल चोरी कर भाग रहे तीन युवकों को देखा और उनका पीछा कर पकड़ा लिया गया । टीम द्वारा जांच के दौरान उनके कैंपर वाहन में 200 लीटर का ड्रम रखा हुआ मिला। जिसमे 50 लीटर डीजल भरा हुआ मिला जिसे जत कर आरोपित व जत डीजल को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया । पुलिस ने दिनेश पासवान की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरूद्ध धारा 379, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply