Breaking News
bps - 3

रायपुर@ईओडब्ल्यू के सरकारी गवाह को शोएब ढेबर ने धमकाया

Share


रायपुर,29 मई 2024 (ए)।
शोएब ढेबर और अज्ञात वकील ने शराब घोटाले में ईओ डब्ल्यू के सरकारी गवाह के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही लाखों रुपए की अवैध वसूली की गई है। जिसके बाद आरोपियो के खिलाफ धारा 294,506,341,384 एवं 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले पर जांच के बाद अन्य धाराए भी जोड़ी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार साथ ही शोएब के खिलाफ एक और शिकायत की गई है। जिसमें किसी लड़की का पीछा कर छेड़छाड़ का आरोप लागाया गया है, जिसकी जांच भी सिविल लाइन थाना में की जा रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कहा, कि सभी शिकायतों की जांच पड़ताल के बाद अपराध दर्ज किया जा चुका है। अन्य थानों में भी इनके खिलाफ कई अपराध दर्ज है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। दरअसल, राजधानी के पुरानीबस्ती थाना में अनवर ढेबर एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ चोरी समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सिविल लाइन थाना में अनवर ढेबर, पुत्र शोएब ढेबर समेत अज्ञात वकील के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply