महासमुंद@टीचर देविका ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या

Share


महासमुंद,29 मई 2024 (ए)। कोतवाली थानाक्षेत्र के लालवानी गली स्थित लोहानी बिल्डिंग के कमरे मे दफन लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है । हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी देविका चन्द्राकर व आशिक मुकुंद त्रिपाठी ने अवैध संबंध के चलते साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लाश को दफनाने मे मदद करने वाली मृतक के सास की तलाश शुरू कर दी है ।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply