कोरबा,29 मई 2024 (घटती-घटना)। जैसे जैसे लोगों के सौख बढ़ते जा रहे है वैसे वैसे सुधखोरो के वारे न्यारे होने लगे है । लोग आज आपने सौख को पूरा करने के लिए सुधखोरों से उधार पर रुपए ले लेते है जिसका फायदा उठाते हुए सुध में रुपए देने वाले लोगों द्वारा मोटे याज के नाम पर खूब शोषण किया जा रहा है । ऐसा एक सुध में रुपए देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो लोगों को कर्ज देकर उसके एवज में मोटी रकम याज के तौर पर वसूलता था । बताया गया के आरोपी द्वारा कई सरकारी कर्मचारियों को भी अपने झांसे में लिया गया है । मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का जहां सूदखोर इरफान कुरैशी उर्फ मोनू नमक व्यक्ति द्वारा लोगों को याज में पैसा उधार देने के नाम पर मोटी रकम याज के नाम पर वसूलता था,जो कुछ दिन पूर्व ही जमानत में छूटकर भी आया था जिसके नाम से पूर्व में भी अपराध दर्ज है । बताया जा रहा है के इरफान कुरैशी उर्फ मोनू बड़े पैमाने पर सूदखोरी का अवैध कारोबार कर रहा था । वह लोगों को जरुरत के हिसाब से कर्ज पर पैसे देता था और उसके एवज में कई गुना मोटी रकम वसूला करता था । कर्ज देने के वक्त वह एटीएम, पासबुक और चेक रख लेता था ताकि उसकी वसूली समय पर हो सके । इरफान खान के झांसे में कई सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग भी आ चुके हैं । मामले में शिकायत होने पर मानिकपुर पुलिस ने इरफान खान को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है । जिसके पास से 29 से अधिक एटीएम कार्ड, कई पासबुक, चेक, आधार कार्ड के साथ ही अन्य सामानों की जती बनाई गई है । आपको बता दें कि इरफान के खिलाफ कुसमुंडा थाना में भी सूदखोरी का मामला दर्ज है । जिसके बाद उसे जेल के हवा खानी पड़ी थी । जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से लोगों को परेशान करना शुरु कर दिया था । बताया जा रहा है कि सूदखोरी से कमाए पैसों से इरफान ने अकूत संपçा जमा कर रखी है, जिसे शायद भविष्य में कुर्क भी किया जा सकता है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि आरोपी इरफान खान के खिलाफ कुसमुंडा थाने में इससे पहले शिकायत की गई थी , जहां कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया था । आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूट कर आया और फिर से अपनी गतिविधियों में लिप्त हो गया । मानिकपुर चौकी में शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है । जिसके के पास से 29 एटीएम, चेक बुक और बैंक के खाते के अलावा 12 एग्रीमेंट पेपर जत किया गया है । बहरहाल, पुलिस इरफान के खिलाफ कर्जा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया एवं कोर्ट से आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur