सूरजपुर@अवैध रूप से खरीदा गया 45 बोरा चावल व 92 किलो चना जब्त

Share

सूरजपुर,29 मई 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरित चावल एवं चना की अवैध खरीदी बिक्री की सूचना पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने एक दुकानदार के यहां छापा मारकर 45 बोरी चावल व 92 किलो चना जत किया है। खाद्य विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मेसर्स रामानुग्रह उपाध्याय बाजार गली सूरजपुर के यहां छापा मारा तो वहां पीडीएस का 45 बोरा चावल व 92 किलो चना बरामद हुआ। इस संबंध में खाद्य विभाग की टीम ने उक्त दुकानदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि चावल एवं चना राशनकार्डधारियों से फुटकर खरीदी कर जमा किया हूं। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने व्यापारी रामानुग्रह उपाध्याय का कृत्य छाीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के विरुद्ध पाए जाने पर 45 बोरी चावल वजन 22.50 मि्ंटल एवं चना 92 किलो जत कर लिया। जत सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 70 हजार 360 रूपये बताया गया है। इस कार्रवाई में खाद्य निरीक्षक नीतीश कुमार सूरजपुर एवं उनकी टीम शामिल रही।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply