चिरमिरी,29 मई 2024 (घटती-घटना)। देश के प्रथम प्रधान मंत्री भारत रत्न , स्व.जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी एम सी बी के द्वारा संगत भवन चिरमिरी में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके द्वारा भारतीय राष्ट्रीय आंदोलनों एवं स्वतंत्र भारत में प्रधानमंत्री के रूप में दिए गए योगदान को याद कर उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई,जिला कांग्रेस कमेटी एम सी बी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुवे कहा की देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । उन्होंने कम संसाधन में देश के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को ध्यान में रखते हुवे योजना आयोग का गठन किया, उन्होंने देश की तरक्की के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास को निरंतर प्रोत्साहित किया और लगातार तीन बार पंचवर्षीय योजनाओं का शुभारंभ किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू की नीतियों के कारण देश में कृषि और उद्योग का एक नया युग शुरु हुआ।उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के रूप में देश की आजादी के लिए विभिन्न आंदोलनों में सक्रियता से भाग लेकर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक श्रीवास्तव,शंकर राव, गुरुवेज सिंह, निसार अहमद, उदय सिंह,बलदेव दास,मंजीत सिंह,शिव नारायण राव,सैफ नियाजी,प्रदीप प्रधान, शोएब,रमजान खान, कामेश्वर सिंह,ओ पी प्रीतम,गोपाल द्विवेदी, राकेश श्रीवास्तव, अब्दुल सलीम, रमेश कश्यप,सोमनाथ दत्ता,प्रभात मिश्रा, प्रभाष राय,बिलाल अंसारी, शिवराम बेहरा,अशोक पटेल, मोहसिन,जहांगीर अंसारी ,बाबू शर्मा एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur