कोरबा@कृषि विभाग की ओर से ठेका कंपनी द्वारा किसानों को बांटे गए घटिया पंप की हुई शिकायत

Share

कोरबा,27 मई 2024(घटती-घटना)। कोरबा जिले के विकासखंड करतला लॉक अंतर्गत कृषि विभाग की ओर से जिला खनिज न्यास के साथ ही योजना के तहत बिजली पंप दिया जाता है, लेकिन ठेका कंपनी पर घटिया पंप बाटने का आरोप किसानों ने लगाया हैं, जो एक से दो महीने के बीच ही खराब हो गया। उनका कहना हैं की शिकायत के बाद भी खराब हो चुके पंप को नहीं बदला जा रहा है। पीडि़त किसानों ने जिला अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। ग्राम पंचायत सुखरीखुर्द के नागेश्वर, नवापारा के सिद्ध राम और भगवती यादव के खेत में जून 2023 में कृषि विभाग से अनुबंधित ठेकेदार ने पंप लगाया था। इन किसानों का कहना है कि जिला खनिज न्यास योजना के तहत यह पंप दिया गया था, लेकिन दो महीने में ही दो हॉर्स पावर का मोटर पंप खराब हो गया। इसकी वजह से वे सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर@ कौशलपुर,नवापारा कला,गोंडपारा,धरतीपारा ग्राम पंचायत मे मिली सामुदायिक शौचालयों को स्वीकृति

Share सूरजपुर,03 मई 2025 (घटती-घटना)। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत कलेक्टर श्री एस .जयवर्धन के …

Leave a Reply