कोरबा,26 मई 2024 (घटती-घटना)। कटघोरा वन मंडल पाली परिक्षेत्र में ग्राम लाफा के पास छपराही मोहल्ला में कुछ लोगों द्वारा एक ट्रैक्टर में बेस कीमती लकडि़यों को भरकर ले जाया जा रहा था,जिसे वनमण्डल पाली के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पकड़ा गया । ट्रैक्टर में साल एवं अन्य प्रजातियों से संबंधित पेड़ों को लकडि़यों को ट्रैक्टर में भरकर ले जाया जा रहा था जिसपर वन कर्मियों ने उक्त ट्रैक्टर को पकड़कर उक्त लकडि़यों को परिवहन संबंधित कागजात को पूछे जाने पर नहीं दिया गया जिसपर वन कर्मियों द्वारा भारतीय वन अधिनियम तहत वन उपज का अवैध परिवहन का मामला वाहन चालक पर दर्ज किया गया है । बताया गया के पाली वन मंडल को ग्राम लाफा के आसपास के क्षेत्रों में पेड़ों के अवैध कटाई की सूचना को लगातार मिल रही थी,जिसपर वन विभाग की ओर से दल गठित कर रात्रि ग्रस्त शुरू किया गया । इस दौरान रात्रि 10 बजे के दौरान टीम ग्राम छपराही पहुंचे, जहां सड़क मार्ग से ट्रैक्टर में साल एवं अन्य प्रजाति का ताजा गीला लकड़ी को अवैध तरीकों से ले जाते पाया गया । विभाग द्वारा परिवहन के संबंध में कागजात पेश करने को कहे जाने पर नहीं पेश किया जा सका जिस पर वन कर्मियों ने उक्त अवैध वनोपज के परिवहन में उपयोग किए गए ट्रैक्टर सहित लोड लड़कियों को जप्त कर लिया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur