कोरबा,26 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में अवैध रूप से कच्ची शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी तारतम्य में विभागीय टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम रलिया में छापामार कार्रवाई कर तीन महिलाओं को हिरासत में लिया। तीनों महिलाओं के नाम गीता बाई,प्रेमलता व देवनबाई है। जिनके पास से आबकारी विभाग की टीम ने 102 लीटर कच्ची महुआ शराब को जत किया, साथ ही तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए विभागीय टीम ने जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur