Breaking News

कोरबा,@कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीडि़ता से किया गया बलात्कार

Share


आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया हवालात
कोरबा,25 मई 2024 (घटती-घटना) घटना कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी पीडि़ता द्वारा दिनांक 24/05/2024 को लिखित शिकायत दर्ज कराई ,जिसमे उल्लेखित किया गया के एक दोस्त के साथ घर पर आए उसके दोस्त राहुल शर्मा से परिचय होने के बाद कटघोरा में राहुल शर्मा द्वारा पीडि़ता को कोल्डि्रंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और जिसके बाद चक्कर आने पर राहुल शर्मा द्वारा मुझे घर छोड़ने की बात कहकर अपनी मोटर सायकल में ढेलवाडीह के जंगल मे ले गया और जबरदस्ती कर उसके साथ बलात्कार किया साथ ही राहुल शर्मा द्वारा पीडि़ता का अश्लील वीडियो व फ़ोटो अपने मोबाइल में बना लिया। जिसके बाद राहुल शर्मा द्वारा वीडियो व फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 2021 से 2024 तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, विशाखापट्टनम ले जाकर बलात्कार किया एवं पीडि़ता से लगभग 3 लाख 75 हज़ार भी ले चुका है। इस दौरान माता पिता के द्वारा बांकीमोंगरा में ही शादी तय कर दी गई। जिसके बाद राहुल शर्मा द्वारा लड़के को बुलाकर उसको लड़की का वीडियो व फ़ोटो दिखाकर शादी तुड़वा दिया गया और पीडि़ता एवं उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद तंग आकर कटघोरा थाना में आकर उक्त राहुल शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसपर कटघोरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को इसकी जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी ने टीम गठित कर आरोपी राहुल शर्मा की पतासाजी शुरू की। मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल शर्मा की गिरफ्तारी ग्राम सुलेसा, थाना बगीचा जिला जशपुर से किया गया एवं मामले की विवेचना कर आरोपी राहुल शर्मा पिता सरोज शर्मा, निवासी बांकीमोंगरा, थाना – बाकी मोगरा जिला कोरबा (छ. ग.) को अप.क्र. 265/2024 धारा -376,384,341,294,506 भादवि के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply