कोरबा,23 मई 2024 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा ने 22 मई 2024 को श्री सी. शिवकुमार, कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र – ढ्ढढ्ढ, यूएसएससी और ऐश नई पहल) का स्वागत किया गया । श्री सी. शिवकुमार ने श्री सरित माहेश्वरी (परियोजना प्रमुख , कोरबा),श्री अर्नब मैत्रा (जीएम ओ एंड एम), श्री सोमनाथ बनर्जी (जीएम मेंटेनन्स ) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में टाउनशिप एसटीपी का उद्घाटन किया। यात्रा के दौरान, काफिले ने स्थल के चारों ओर चक्कर भी लगाया साथ श्री सी. शिवकुमार और श्री सरित माहेश्वरी ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण भी किया ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur