-संवाददाता-
कोरबा,21 मई 2024 (घटती-घटना)। विगत दिनांक 19.05.2024- 20.05.2024 की दरम्यानी रात पुलिस चौकी सीएसइबी जिला कोरबा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह अपने हमराह आरक्षक विनोद तिवारी के साथ रात्रि गश्त पर रवाना हुए थे। इस दौरान सूचना मिली की टी पी नगर तिथि आर बी पेट्रोल पंप के समीप कुछ लोग आपस में झगड़ा विवाद कर उपद्रव बाजी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौक¸े में पहुंच कर देखा गया के तीन व्यक्ति आपस में लड़ झगड़ कर विवाद कर रहे है। जिसपर कार्यवाही करते हुए आरोपी रजत चतुर्वेदी पिता जगदीश चतुर्वेदी निवासी संजय नगर स्टेशन रोड कोरबा को पुलिस गाड़ी में बैठाया जा रहा था कि तभी उसके दोस्त जीत अग्रवाल पिता श्याम सुंदर अग्रवाल निवासी सीतामढ़ी हटरी कोरबा एवं दो अन्य के द्वारा पुलिस पार्टी के साथ झगड़ा विवाद कर गाली गलौज करते हुए मारपीट एवं झूमा झटकी किए जाने लगा। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 302/24 धारा 160 द्बश्चष्, एवं अपराध क्रमांक 303/24 धारा 353,186, 332, 294,506, 34 द्बश्चष् क¸ायम किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से प्राप्त आदेश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी एएसआई भीमसेन यादव के द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से घटना घटित करने वाले 02 आरोपीगण रजत चतुर्वेदी पिता जगदीश चतुर्वेदी उम्र 23 साल निवासी संजय नगर स्टेशन रोड कोरबा, जीत अग्रवाल पिता श्याम सुंदर अग्रवाल उम्र 20 साल निवासी सीतामढ़ी हटरी थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है साथ ही आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे। इस कार्यवाही पर पुलिस के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शासकीय कार्य में बाधा डालना या हुज्जतबाज़ी करना क¸तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur