कोरबा,20 मई 2024 (घटती-घटना)। जिले के चौकी कोरबी थाना पसान अंतर्गत दिनांक 25.04.2024 के 14:00 बजे पीडिता चौकी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया के ग्राम पाली कसेरपारा निवासी रामनारायण सिंह से जान पहचान होने पर विगत 03 वर्षो से रामनारायण द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया जा रहा एवं वर्तमान में किसी अन्य लडकी से शादी करने की जानकारी मिलने पर पीडिता उससे दूरी बनाने लगी है । दिनांक 16.04.2024 को पाली कसेरपारा नवरात्र के समय जवांरा पूजा कार्यक्रम में अपनी नानी के घर गई थी कि रात्रि करीबन 08ः00 बजे आरोपी रामनारायण ने उक्त लड़की को फोन कर बाहर बुलाया और दो थप्पड़ मारा और खींचते हुए करीब 300 मीटर दूर सुनसान खेत में ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया और जीवन भर साथ रखूंगा की बात कही । दिनांक 18.04.2024 रामनारायण सिंह शादी में जाने के लिए निकला और वापस नही आया । तब आरोपी के पिता हरिनाम ने खोजकर दिनांक 21.04.2024 को घर लाया । घर आने पर रामनारायण उक्त लड़की को रखने से इंकार कर घर से निकाल दिया एवं स्वयं घटना पश्चात् सकुनत से फरार था, जो आज पुलिस ने दिनांक 20.05.2024 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी को उसके निवास से पकड़ा एवं पूछताछ की गई, जो अपराध सदर घटित करना स्वीकार किया। आरोपी रामनारायण पिता हरिनाम सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन पाली कसेर पारा चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा छ.ग. को अप. क्रमांक – 57/2024 धारा-376(2-द),323,506 भादवि के तहत दिनांक 20.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur