कोरबा,19 मई 2024 (घटती-घटना)। वन मंडल अंतर्गत कुदमुरा रेंज के ग्राम गीतकुंवारी व लबेद में हाथियो का विचरण अनवरत चल रहा हैं। जिसे देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में तेंदूपाा संग्रहण का कार्य फिलहाल रोक दिया है। बताया जा रहा हैं कि 25 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं जो दिन में कोरबा व धरमजयगढ़ वन मंडल की सीमा पर पहुंच जाता है और रात में लबेद व गीतकुंवारी पहुंचकर यहां खेतों में उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के धान व मुंगफली की फसल को रौंद देते हैं। हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के ग्रामीण काफी हलाकान है। वहीं उनमें दहशत भी व्याप्त है। हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों में जिला प्रशासन व वन विभाग से समस्या के समाधान व सुरक्षा की मांग की गई है। विगत रात पहुंचे हाथियों के दल ने ग्राम गीतकुंवारी व लबेद में उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों के खेतों में लगे धान व मूँगफली फसल को नुकसान पहुंचाया। पीडि़त ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। हाथियों की सक्रियता को देखते हुए विभाग द्वारा क्षेत्र में तेंदूपाा संग्रहण का कार्य रोक दिया गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि वे जंगल से दूरी बनाए रखे। वहीं कटघोरा वन मंडल के ग्राम एतमा नगर, केंदई, पसान व जटगा रेंज में हाथियों की उपस्थिति लगातार बनी हुई है। पसान के बर्राबीट में मौजूद हाथियों का दल रात्रि के समय ग्राम बासिन पहुंच चिकनी पारा के बांस बाड़ी में प्रवेश कर बांस के पौधों को तहस-नहस कर दिया। हाथियों का उत्पात काफी देर तक चला। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर दल वापस ग्राम बर्रा लौटा, केंदई रेंज के ग्राम कापानवापारा, लालपुर तथा एतमा नगर क्षेत्र में मौजूद हाथियों ने फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नही पहुंचाया है। फिर भी वन विभाग इसे लेकर सतर्क है और लगातार निगरानी में रख रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur