बिलासपुर ,18 मई 2024 (ए)। बिलासपुर में सिम्स के डॉक्टरों ने एक महिला की पेट की जटिस सर्जरी कर उसे जीवनदार दिया है। महिला के पेट में 10 किलोग्राम से ज्यादा वजनी ट्यूमर हो गया था, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला है। पीçड़त महिला अस्पताल का चक्कर काट कर जिंदगी से जंग हार चुकी थी और पेट दर्द से परेशान थी। सिम्स अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस नायक ने बताया कि मरीज लगनी बाई पति हरिशंकर (35) चिल्हाटी की रहने वाली है। वह पिछले एक साल से पेट में दर्द से परेशान थी। उसके पेट में सूजन आने लगी, जो लगातार बढ़ रही थी। वह निजी अस्पताल का चक्कर काटकर परेशान हो चुकी थी। इस दौरान परेशान महिला सिम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में इलाज कराने पहुंची। जांच के दौरान गायनिक डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. संगीता रमन जोगी ने उसका परीक्षण किया और सोनोग्राफी कराई। जांच में पता चला कि महिला के अंडाशय में 10 किलोग्राम से ज्यादा वजनी ट्यूमर हो गया है, जिसके कारण महिला गर्भवती सी लग रही थी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur