बिलासपुर,18 मई 2024 (ए)। यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों से निपटने के लिए उच्च न्यायालय में आंतरिक शिकायत समिति का पुनर्गठन किया गया है। जस्टिस रजनी दुबे को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं हाईकोर्ट में लीगल सेक्रेटरी ओमप्रकाश सिंह चौहान इस समिति का सचिव बनाया गया है। इस संबंध में बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा आदेश और आंतरिक शिकायत समिति के सदस्यों के नामों की सूची जारी की गई है।
घरौंदा केंद्रों की जांच करेंगे हाई कोर्ट के महाधिवक्ता,
भूख से बच्चों की मौत के मामले में दायर की गई है जनहित याचिका
बच्चों के लिए समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित घरौंदा केंद्र में भूख से बच्चों की मौत के बाद दायर जनहित याचिका को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने महाधिवक्ता को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश में बच्चों के लिए संचालित घरौंदा केंद्रों का निरीक्षण करें और वस्तुस्थिति से अवगत कराये। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की अवकाशकालीन डिवीजन बेंच में एनजीओ कोपलवाणी की ओर से घरौंदा केंद्रों की बदहाली को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट कमिश्नर अपूर्व त्रिपाठी की ओर से बताया गया कि घरौंदा सेंटर्स में गर्मी से बचाने के लिए कोई इंतजाम भी नहीं किया गया है। वहां साफ-सफाई भी नहीं होती है। इस पर कोर्ट ने कहा कि यदि बच्चे भीषण गर्मी में बिना कूलर रहेंगे तो क्या हाल होगा? शासन की ओर से इसमें कोई पहल की जानी चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur