कोरबा 17 मई 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जेल में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ने से हो गई मौत । बताया जा रहा है के धोखाधड़ी मामले में जगदलपुर जेल में बंद था, जिसे चार दिन पहले ही कोरबा जेल शिफ्ट किया गया था। जानकारी के मुताबिक, मूलतः कोलकाता निवासी विचाराधीन कैदी अबीर कुंडू (57) लंबे समय से बीमार चल रहे थे । कोरबा लाने के बाद भी उनका इलाज जारी था। उनका बीपी और हार्ट का इलाज चल रहा था। इसी बीच गुरुवार को अचानक शाम 5 बजे जेल में तबीयत बिगड़ गई। तत्काल आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।अबीर कुंडू एक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर थे जिनपर ठगी के कई आरोप लगे थे। जगदलपुर में मामला चल रहा था, जहां प्रकरण खत्म होने के बाद कोरबा जेल में शिफ्ट किया गया था। बालको थाने में भी 2015 में मृतक के खिलाफ प्रकरण दर्ज हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur