कोरिया,06 मई 2024 (घटती-घटना)। जिले में 7 मई 2024 को मतदान होना है जिसे संपन्न कराने हेतु सोमवार को सभी मतदान केदो में मतदान दल पहुंच चुके हैं। मतदान दल के पहुंचने पर कई पोलिंग बूथ में शानदार नजारा देखने को मिला जहां ग्राम वासियों के द्वारा बेहद ही खूबसूरत अंदाज में पोलिंग पार्टी का स्वागत किया गया। स्वागत का यह नजारा देख निश्चित रूप से ऐसा लग रहा है जैसे कि सभी बढ़-चढ़कर इस महापर्व में शामिल होने हेतु आतुर हैं। ऐसा ही एक मनमोहक नजारा जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत महोरा के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रांगण में पहुंचे मतदान दलों का स्वागत देखने को मिला। स्वागत के दौरान प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत की सचिव श्रीमती जूही गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश सिंह, स्वास्थ्य विभाग से पुरुष एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता दीपक पांडेय, सुश्री रीता राजवाड़े, बीएलओ श्रीमती पुष्पा भगत एवं श्रीमती सोनामती साहू, पंचायत ऑपरेटर महेश तिवारी गणमान्य नागरिकगण एवं युवा मतदाता सुश्री पूर्णिमा सिंह, पूजा सिंह, धनेश्वरी सोनपाकर, यशोदा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने पुष्पहार भेंट कर मतदान दल के सदस्यों का स्वागत किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur