Breaking News

रायपुर,@कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सौंपी बड़ी जिम्मदारी,रायबरेली का बनाया गया ऑब्जर्वर

Share

रायपुर, 06 मई 2024(ए)। लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मदारी सौंपी है। भूपेश बघेल को रायबरेली का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। इस संबंध में एआईसीसी ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी का सीनियर आब्जर्वर (पर्यवेक्षक) बनाया गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply