Breaking News

रायपुर@व्यापम ने परीक्षा तारीखों में किया बदलाव

Share


रायपुर,04 मई 2024 (ए)।
अगर आप भी पीएटी और बीएससी नर्सिंग की परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो यह खबर आप ही के काम की है। दरअसल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने राज्य में लोकसभा चुनाव
के चलते प्रवेश तथा पात्रता परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है।
अब केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पीएटी तथा बीएससी नर्सिंग की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। बता दें,
पीएटीकी प्रवेश परीक्षा 9 जून को ली जाएगी। वहीं बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस तरह से अब 9 जून से शुरु होकर परीक्षाएं 14 जुलाई तक चलेगी, जबकि पहले यह परीक्षाएं 7 जुलाई को ही
समाप्त होने वाली थी।
कब होगा कौन सा परीक्षा
जानकारी के अनुसार, संशोधित तिथि के अनुसार पीएटी , पीव्हीपीटी , बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी, पशुपालन में डिप्लोमा और मत्सि्यकी विज्ञान में डिप्लोमा की परीक्षाएं मॉर्निंग शिफ्ट में 9 जून को ली जाएगी। वहीं प्री बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षाएं 9 जून को, पीईटी, प्री एमसीए और पीपीएचटी की परीक्षाएं 13 जून को ली जाएगी।टीईटी 23 जून को आयोजित की जाएगी। प्री बीएड और प्री डीएलएड की परीक्षाएं 30 जून को, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग की परीक्षाएं 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply