कोरबा,04 मई 2024 (घटती-घटना)। जिला कोरबा में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर अजीत बसंत,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण मतदान कराये जाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च सीएसईबी ग्राउंड से प्रारंभ किया गया और थाना कोतवाली में समाप्त हुआ। जिसमें जिला के राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी, चुनाव डियूटी हेतु दिगर राज्य / इकाई से आये अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, यातायात बल, नगर सैनिक, छाीसगढ़ सशस्त्र बल आर्म्स- एम्युनेशन व साजो-सामान, थाना व यातायात के पेट्रोलिंग वाहनों के साथ शहर के मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहो पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कह कि फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में आमजन निर्भिक होकर अपने-अपने घरो से निकल कर मतदान केन्द्रो में जाकर अपने मतो का उपयोग करे और इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई रोक-टोक असमाजिक तत्वो द्वारा न हो ये विश्वास जनता को दिला सके । इस दौरान फ्लैग मार्च के ज़रिए बल की उपलधता होने का प्रदर्शन किया गया, ताकि मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके एवं जनता सुरक्षित महसूस करे।
ज्ञात हो कि लोकसभा निर्वाचन हेतु जि़ला कोरबा में लगभग 4000 बल तैनात किया जाएगा। चुनाव के दौरान पुलिस के द्वारा कुल 118 पेट्रोलिंग पार्टी निकाली जायेगी। इसके अलावा सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों में सशस्त्र बल तैनात किए जायेंगे। फ्लैग मार्च में यू.बी.एस. चौहान, अति पुलिस अधीक्षक (कोरबा) कोरबा, श्रीमती नेहा वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक (कटघोरा) कोरबा, रविंद्र मीना नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय श्रीमती प्रतिभा मरकाम,उप पुलिस अधीक्षक अजाक बेनेडिक्ट मिंज, रक्षित निरीक्षक अनंत राम पैकरा कोरबा सहित थाना/चौकी प्रभारीगण/अपने थाना के अधि/कर्म. व अर्धसैनिक बल के राजपत्रित अधिकारी / कर्मचारीगण अत्यधिक संख्या में इस फ्लैग मार्च में शामिल थे ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur