रायपुर,@छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भीषण गर्मी से मचेगा लू का कहर

Share


2-3 डिग्री बढ़ सकता है तापमान
छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में लू का अलर्ट, 2-3 डिग्री बढ़ सकता है तापमान रायगढ़ सबसे ज्यादा गर्म
रायपुर,03 मई 2024(ए)। छत्तीसगढ़ में गर्मी तपती जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में रायगढ़, जांजगीर, राजनांदगांव और कांकेर जिले में लू का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले 4 दिन में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ने का अनुमान जताया है।प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रायगढ़ में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश के के 10 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर है। बता दें​ कि छत्तीसगढ़ में मई में तापमान 43 से 44 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है। इस साल भी मई माह महीने तापमान इतना ही रहने का अनुमान है। हालांकि ला नीना के असर से हीट वेव यानी लू के दिन भी तीन से चार दिन ही रहेंगे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply