दर्द से रात भर तड़पती रही माँ, इधर डॉक्टर लापता
महासमुंद ,30 अप्रैल 2024 (ए)। महासमुंद जिले के ब्लॉक सरायपाली के भारती हॉस्पिटल में डाक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां डिलिवरी महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई, परिजनों ने अस्पताल के डाक्टरों पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की, सूचना के बाद तहसीलदार एवम पुलिस टीम पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी, साथ ही मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया, परिजनों का आरोप है की आपरेशन के बाद डाक्टरों द्वारा कोई देखरेख नहीं किया, रात को महिला तड़पती रही लेकिन रात को कोई भी डाक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे, टिटमैंट के अभाव में महिला की मौत हो गई।
रविवार 28 अप्रैल को झिलमिला निवासी पिंकी प्रधान नाम के महिला को डिलिवरी के लिए भारती हॉस्पिटल में एडमिट कराया था, जहां सोमवार 29 अप्रैल को महिला का आपरेशन किया, महिला ने एक लड़की को जन्म दिया, रात को महिला का तबियत अचानक खराब हो गई, महिला तड़पती रही लेकिन भारती हॉस्पिटल में रात को कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे, आखिर में महिला ने दम तोड दिया, परिजनों का यह भी आरोप है की महिला की 10 से 11 बजे रात को मौत हो चुकी थी, लेकिन उनको 2 से 3 बजे रात को जानकारी दी गई, सुबह मृतक महिला के परिजनों ने असपताल प्रबंधन एवम डाक्टरों के खिलाफ नारेबाजी व मुर्दाबाद का नारेबाजी की मामले की सूचना के बाद तहसीलदार आवक सरायपाली पुलिस की टीम पहुंचकर परिजनों को समझाया व कार्यवाही करने की बात कही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur