कोरबा,27 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। इन दिनों जिले में पड़ रहे भीषण गर्मी में बीच यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित कर रहे ट्रैफिक पुलिस के तकलीफों को शायद ही कोई समझ सकता हो । ऐसे में यदि जिले के पुलिस कप्तान सिध्दार्थ तिवारी ने इन पुलिस कर्मचारियों के तकलीफों को समझते हुए भाईचारे एवं संवेदनशीलता का दिया परिचय । उन्होंने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित ट्रैफिक थाने में आयोजित कार्यक्रम में सभी कर्मियों को चश्मा, पानी बोतल और छाता प्रदान किए। उन्होंने ट्रैफिक टीम के कार्यों की सराहना करते हुए इसी तरह अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक पूरी करने प्रेरित किया। इस अवसर पर एसपी के साथ एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान और श्रीमती नेहा वर्मा उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur