कोरिया,@भाजपा युवा मोर्चा जिला कोरिया की टीम कर रही कोरिया जिले में सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे का जोरदार प्रचार

Share

कोरिया,27 अप्रैल 2024 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश सिंह लगातार हर मंडल हर जगह जगह जिले के युवाओं से संपर्क करने का काम हो युवामोर्चा की बैठक लेते हुए, जन संपर्क युवा चौपाल लगा रहे है चाहे चौक चौराहों में पोस्टर लगवाने का काम हो भाजपा का युवा मोर्चा एक्टिव दिख रहा है लोगो से बाजार में जन संपर्क कर लोक सभा सांसद प्रतयासी सरोज पांडे के लिए हर जगह पहुंच रहा है अगर कहा जाए तो गलत नहीं होगा भाजयुमो जिला पद अधिकारी से लेके भाजयुमो मंडल के लोग सरोज पांडे के लिए जान से लगे है, हितेश प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार गांव गांव से सब से ज्यादा युवा और महिला वोटर में मोदी और संसद प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे जी के लिए उत्साह है महतारी वंदन योजना का ज्यादा फायदा भाजपा को मिलेगा साथ ही हिंदू समाज राम मंदिर बनने से मोदी जी के लिए एक तरफा वोट कर रहा है सरोज पांडे एक तरफा बड़े बहुमत से जीतने जा रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला

Share अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएंरायपुर,29 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य …

Leave a Reply