22 लीटर शराब व 1400 किलो महुआ लाहन किया जत
कोरबा,26 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। आबकारी विभाग द्वारा कटघोरा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई । घर में शराब बनाने वाली दो महिला को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में शराब और महुआ लाहन जप्त किया गया। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी सौरभ बक्शी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम लगातार जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग कटघोरा के उपनिरीक्षक आशीष उप्पल को मुखबिर से कटघोरा क्षेत्र के ग्राम गुडरूमुड़ा में दो महिला द्वारा घर में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाने की जानकारी मिली। जिसके आधार पर वे मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, राजीव जायसवाल, आरक्षक दशराम सिदार, सुरेश यादव व महिला नगर सैनिक अंबिका सांडे , दीपिका सिंह के साथ गुडरूमुड़ा पहुंचे। जहां सूचना के आधार पर कवली बाई यादव 67 वर्ष और शालिनी यादव 23 वर्ष के घर में छापा मारा गया। जहां पहुंचने पर अंदर का नजारा शराब फैक्ट्री की तरह था। चूल्हे व बर्तन में महुआ शराब तैयार हो रहा था, ड्रमों में महुआ लाहन भरा था। तलाशी लेने पर वहां से 22 लीटर महुआ शराब व 1400 किलो महुआ लाहन बरामद हुआ। मामले में दो महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई एवं उन्हें न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur