कोरबा, 25 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता से जो भी वायदे किए उसे पूरा कर दिखाया है । यह बात उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित विभिन्न नुक्कड़ सभाओं में आमजनों को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने अपने संबोधन में ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने जो भी प्रमुख वायदे पूर्व में किए थे उन्हें पूरा किया है। इनमें जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, अयोध्या में राम मंदिर बनवाना और तीन तलाक पर कानून बनाना शामिल है । ये वो महत्वपूर्ण फैसले हैं जो कल्पना से भी परे था । इसी तरह देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति सदस्य 05 किलो मुफ्त चावल दिया जाना, ढाई अरब से अधिक लोगों को मुफ्त कोरोना टीका लगवाना और हाल ही में ष्ट्र्र कानून पारित कराना भी केंद्र सरकार के मजबूत इरादों को दर्शाता है।
विधानसभा चुनाव 2023 के समय प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के 18 लाख गरीबों को पीएम आवास देने, 3100 की दर से प्रति एकड़ 21 मि्ंटल धान की खरीदी करने और महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1000 रु देने का जो वायदा किया था उसे भी पूरा कर दिखाया है । इसी कड़ी में तेंदू संग्रहण प्रति मानक बोरा 4000 से बढ़कर 5500 किया गया है। वहीं वनोपज के समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई है । 25 अप्रैल गुरुवार को मदनपुर गुरमा, गितकुंआरी, बरपाली, जिलगा, बांधापाली, गेरांव और कोरकोमा में आयोजित नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए । सभी ने सुश्री सरोज पांडे को समर्थन देते हुए उन्हें जीत के लिए आशीर्वाद दिया । विभिन्न स्थानों में आयोजित इस जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक ननकी राम कंवर, भाजपा नेता गोपाल मोदी, भोज राम राजवाडे, संतोष अग्रवाल, धनेश्वरी कंवर,
मुख्य रूप से भीम सिंह राठिया सरपंच सिमकेदा विष्णु प्रसाद मँझवार सरपंच अमलडीहा बंशीलाल रमेश्वर सिंह जीतेन्द्र कुमार विकास अग्रवाल बंशीराम,एवं उनके साथियो द्वारा बाइक रैली के साथ लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय का स्वागत किया गया, स्वागत के पश्चात गुरमा बड़ झाड़ के निचे नुक्कड सभा किया गया जहाँ युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रविभगत, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कँवर, लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय जी द्वारा नुककड़ सभा मे सम्बोधित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य रूप से गोपाल मोदी,रेणुका राठिया, बृजलाल राठिया, भोजराम राजवादे संतोष अग्रवाल अभिलास वर्मा, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास,संजू वैष्णव,धनंजाय चौहान,जीतेन्द्र अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur