कोरबा,24 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। कोरबा मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल आए दिन विवादों में घिरा रहता । ऐसा ही एक मामला बीते दिन सामने आया है जहां एक वार्ड बॉय ने भर्ती मरीज के साथ जमकर मारपीट की। विवाद किस बात को लेकर हुआ इसका पता नहीं चल सका है। घटना में गंभीर रुप से घायल मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के रूप में पदस्थ पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंतोरा निवासी उमा चौहान के पति घनश्याम चौहान को मंगलवार देर रात जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। मरीज की पत्नी उमा चौहान ने बताया कि वो जिला मेडिकल कॉलेज में गार्ड का काम करती है जो निजी कंपनी के अधीन है। उसकी ड्यूटी जिला मेडिकल कॉलेज में रात के वक्त थी। उसके पति की तबीयत खराब हुई तो वह अस्पताल आया।उसकी हालत को देखते हुए ढ्ढष्ट वार्ड में भर्ती कराया गया। उसके पति को ड्रिप लगाया जा रहा था। इस दौरान वह छटपटा रहा था तो ड्यूटी पर तैनात वार्ड वॉय ने गुस्से में उसके सीने और चेहरे पर मुक्के से मारा, इसके बाद से वह बेहोश हो गया और उसकी हालत गंभीर हो गई। उसकी हालत को देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पत्नी ने बताया कि जब उसके पति के साथ मारपीट हुई, उस दौरान वह खुद मौके पर मौजूद थी। उसने इसका विरोध भी किया, लेकिन वार्ड वॉय ने उसे बाहर जाने को कह दिया। इसके बाद वह बाहर चली गई थी। पत्नी ने बताया कि मंगलवार रात को यह घटना हुई है। उसने पुलिस से शिकायत कर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। जिला मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ गोपाल कंवर ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 सदस्य जांच टीम बनाई है एवं पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा के यदि मारपीट हुई है, तो यह गलत है। जांच रिपोर्ट आने पर तुरंत उचित कार्रवाई की जाएगी। जिला मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक का कहना है कि मरीज शराब और गांजा सेवन करता था,जिसके कारण लिवर में प्रॉलम थी और उसे खून की उल्टी हो रही थी। इलाज के दौरान वार्ड वॉय सहायता कर रहा था, लेकिन पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है। फिल हाल वार्ड वॉय को उसके कार्य क्षेत्र से हटा दिया गया है। आगे जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur