मनेंद्रगढ़,22 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जनपद पंचायत खड़गवां में शत-प्रतिशत हो इसके लिए जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन तथा परियोजना निदेशक श्री नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस जनपद पंचायत सीईओ विनोद जायसवाल के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जनपद के मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थल पर मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गयी। इस दौरान श्रमिकों ने शपथ लेकर कहा कि हम स्वयं जागरूक रहकर मतदान करेंगे तथा अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी शत्-प्रतिशत मतदान करने प्रेरित करेंगे।
समाचार क्रमांक/165/लोकेश/फोटो/ 07
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur