मनेन्द्रगढ़,21 अपै्रल 2024 (घटती-घटना)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कैलाश सुखदेव पगारे की उपस्थिति में आज दोनों जिलों के लिए नियुक्त मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने सामान्य प्रेक्षक को जिले में निर्वाचन के लिए किये गये समस्त तैयारियों की आधारभूत जानकारी प्रदान की। मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन के दौरान मनेंद्रगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट, कोरिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायता सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिदार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद चोपड़ा,लिंगराज सिदार, कोरिया जिले सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिपीका नेताम, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत, विजेयन्द्र सारथी सहित निर्वाचन कार्य में नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। रेंडमाइजेशन की समस्त कार्यवाही डीआईओ अभिजीत कौशिक एवं सुखदेव पटेल के द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur